पटना: गाँधी मैदान में आज आरजेडी की ‘देश बचाओ, बीजपी भगाओ’ रैली है। इसमें लालू प्रसाद यादव हिस्सा लेंगे। आरजेडी ने बीजेपी के खिलाफ सभी विरोधियों को इस रैली में बुलाया है। इस रैली के जरिए बीजेपी सरकार के खिलाफ हल्ला बोला जाएगा।
आरजेडी की “देश बचाओ, बीजेपी भगाओ” रैली की तैयारियां जोरों पर है। लालू के छोटे बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव खुद रैली की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। रैली को लेकर पूरा पटना पार्टी के हरे रंग के बैनर और पोस्टर से पटा है। लालू और तेजस्वी के बड़े-बड़े होर्डिंग्स से पटना रंगा नजर आ रहा है।
राज्य भर से आरजेडी के तमाम समर्थकों का पटना में जुटान शुरू हो गया है। राज्य के 20 जिलों में बाढ़ की भीषण विभीषिका आई हुई है मगर उसके बावजूद भी कोशिश की जा रही है कि इन प्रभावित जिलों से भी आरजेडी के ज्यादा से ज्यादा समर्थकों को पटना के गांधी मैदान में रैली के लिए बुलाया जाए. राज्य के चारों तरफ से बसों, ट्रेनों, निजी वाहनों के अलावा नाव से भी समर्थकों को पटना लाया जा रहा है।
आरजेडी के जो भी समर्थक पटना पहुंच रहे हैं उनके रहने और खाने पीने का इंतजाम पार्टी के 80 विधायक, सात पार्षद और तीन सांसदों के जिम्मे है। कार्यकर्ताओं के रहने के लिए बड़े-बड़े शामियाने लगाए गए हैं. भोजन की पूरी व्यवस्था की गई है।
सुरक्षा के लिहाज से इस रैली के लिए तकरीबन 7000 पुलिस के जवानों और 1000 मजिस्ट्रेट की तैनाती की जा रही है। प्रशासन के हाथ पांव फूले हुए हैं।
इस रैली में मायावती और सोनिया गांधी शिरकत नहीं कर रही है। हालांकि कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को रैली में शामिल होने के लिए भेजा है। हालांकि सबकी नजर शरद यादव पर है। अगर वो लालू के मंच पर दिखे तो जेडीयू से उनका पत्ता साफ होना तय है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस रैली में हिस्सा लेंगी। इसके अलावा सीपीआई के डी. राजा और डीएमके के टी.के.एस इलानगोवान भी शामिल होंगे, तो उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी रैली में दिखेंगे।