बेली रोड पर बने आरओबी पर पांच दिनों तक किसी भी तरह के वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी| 28 मई से 1 जून तक एक घंटे तक बेली रोड नहर पुल पर कोई भी वाहन नहीं गुजरेंगे|बेली रोड पर आरओबी के उपर से सुपर स्ट्रक्चर बनना है| इस पर गार्डर रखे जाने का काम होगा इसी चलते ट्रैफिक बाधित रहेगा| इन पांच दिनों में सुबह पांच बजे से छह बजे तक पुल से होकर गुजरने वालों वाहनों को मनाही होगी|ट्रैफिक एसपी ने बताया कि पुल पर ट्रैफिक बंद रहने की हालत में विशेष यातायात प्लान बनाया गया है|
पुल पर आवाजाही बंद रहने के दौरान सगुना मोड़ की ओर से आ रहे वाहनों के लिए दो विकल्प होगा| पटना की ओर से आने के क्रम में सगुना मोड़ से सीधे खगौल होते हुए फुलवारीशरीफ होकर गाड़ियां शहर की ओर आ सकती हैं| सगुना मोड़ से आने वाले वाहनों के लिए दूसरा विकल्प बेली रोड नहर के पास से होगा| पटना की ओर से सगुना मोड़ की ओर जा रहे वाहनों को जगदेव पथ-फुलवारी शरीफ रोड का सहारा लेना होगा| बेली रोड फ्लाईओवर से जाने वाले वाहनों को भी फ्लाइओवर से उतरने के बाद जगदेव पथ फुलवारी रोड के लिए डायवर्ट कर दिया जाएगा|