राजधानी पटना में जाम की समस्या दिनोंदिन विकराल होती जा रही है| प्रशासन की तरफ से लाख उपाय करने के बाद भी शहर के कई इलाकों में किलोमीटर तक का लंबा जाम लगना आम समस्या बन गई है| खासकर गर्मी के महीने में लोग इससे खासा परेशान हैं| पुलिस को जाम से निजात दिलाने में हाथ पांव फूल रहे हैं लेकिन कई इलाके ऐसे हैं जहां इसका कोई खास असर नहीं दिख रहा है| कुछ ऐसा ही जाम का नजारा पटना के न्यू बाईपास सड़क पर देखने को मिला जहां गाड़ियों के बढ़ते दबाव की वजह से काफी लंबा जाम लग गया| यह जाम न्यू बाईपास के सरीस्ताबाद इलाके से शुरु होकर जीरो माइल पहाड़ी होते हुए दीदारगंज की सड़कों तक पहुंच गई| गाड़ियों की लगातार बढ़ती संख्या के चलते जाम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है| फिलहाल पुलिस जाम से निजात पाने के उपाए निकालने में लगी है और कई किलोमीटर तक लगे जाम को खुलवाने में उसके पसीने छूट रहे हैं|