नई दिल्ली। खिलौनों से खेलने की उम्र में अगर बच्चे काम करे तो बिल्कुल अच्छा नहीं लगता। लेकिन अगर वो 7 साल की उम्र में ऐसा कारनामा कर जाएं, जिसको देखकर हर कोई हैरान हो जाए तो उसपर आसानी से विश्वास भी नहीं होता। कुछ ऐसा ही करके दिखाया है 7 साल के रेयान ने। जिसने ट्वॉयजरिव्यू’ नाम के अपने चैनल पर खिलौनों का रिव्यू करते हुए एक साल में 155 करोड़ की कमाई कर डाली।
इसे भी पढ़ें: एनडीए को क्यों नहीं छोड़ना चाहते उपेंद्र कुशवाहा?
- 80 करोड़ से अधिक लोगों ने रेयान का एक वीडियो यूट्यूब पर देखा
- 10 लाख रुपये 2015 में शुरू हुए रेयान के चैनल ने पहले साल कमाए
- 1.73 करोड़ से अधिक सबस्क्राइबर हैं रेयान ट्वॉयजरिव्यू के
- 16 लाख लोगों ने रेयान का एक वीडियो एक दिन में देखा
इसे भी पढ़ें: आज रामलीला मैदान पहुंचे हजारों किसान, संसद की ओर करेंगे कूच
तीन साल की उम्र में यूं हुई शुरुआत
पिछले साल वॉशिंगटन पोस्ट को दिए एक इंटरव्यू में रेयान की मां ने बताया, ‘यूट्यूब चैनल का ख्याल तब आया जब रेयान तीन साल का था। रेयान छोटी उम्र से ही खिलौनों के रिव्यू वाले टीवी चैनल्स देखा करता था। एक दिन रेयान ने कहा कि दूसरे बच्चों की तरह वह यूट्यूब पर क्यों नहीं है और यहीं से इस चैनल का ख्याल आया। रेयान की मां ने कहा, ‘हम खिलौनों की एक दुकान पर गए, एक लीगो ट्रेन खरीदी और यहीं से चैनल की शुरुआत हुई।’
इसे भी पढ़ें: सीएम योगी के हनुमान वाले बयान पर ब्राह्मण सभा ने भेजा नोटिस
एक साल में दोगुनी हुई कमाई
फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक, जून 2017 से जून 2018 के बीच रेयान ने 22 मिलियन डॉलर (करीब 155 करोड़ रुपए) की कमाई की। पिछले साल उन्होंने 11 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। 2017 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूब चैनल की लिस्ट में रेयान का चैनल 8वें नंबर पर था।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में किसानों का घेरा, रामलीला मैदान में करेंगे प्रदर्शन
कमाई के मामले में टॉप पांच यूट्यूब चैनल
- चैनल कमाई (करोड़ रुपए में)
- रेयान टॉयज रिव्यू 154.84
- जैक पॉल 151.32
- ड्यूड परफेक्ट 140.74
- डेन टीडीएम 130.21
- जेफ्री स्टार 126.67
रेयान के चैनल में कई श्रेणियां
रेयान के यूट्यूब चैनल ‘रेयान टॉयज रिव्यू’ में कई अलग अलग श्रेणियां हैं, जिनमें खास तरह के खिलौनों का रिव्यू होता है। इनमें एनिमेशन, फन एंड साइंस, एजुकेशनल, एग सरप्राइज टॉयस आदि हैं। इसके अलावा इस चैनल पर पारिवारिक आयोजनों और छुट्टियों की यात्रा का भी विवरण होता है।