नई दिल्ली। सैमसंग दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री खोलने जा रही है। यह फैक्ट्री नोएडा सेक्टर 81 में खोली जाएगी। खास बात ये है कि इस फैक्ट्री का उद्धाटन करने खुद पीएम मोदी और दक्षिण कोरिया के पीएम मून जेई नोएडा सेक्टर 81 पहुंचेंगे।
इसे भी पढ़ें: थाईलैंड की गुफा से बाहर निकाल गए 6 बच्चे, रेस्कयू ऑपरेशन अब भी जारी
नोएडा के रूट हुए डायवर्ट
- फैक्ट्री के उद्धाटन के लिए पीएम के नोएडा आने से पहले यूपी पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। जिसके चलते शाम 4 बजे से लेकर 7 बजे तक कई ट्रैफिक रूट में बदलाव किए गए हैं।
- डीएनडी के रास्ते नोएडा, अशोक नगर, ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट गाजियाबाद आदि स्थानों को जाने वाले वाहन चालक असुविधा से बचने के लिए एनएच 24 का प्रयोग करे।
- एलिवेटेड सड़क, ग्रेटर नोएडा, वेस्ट गाजियाबाद की साइड जाने वाले एनएच 24 का प्रयोग करें।
- यमुना एक्स्प्रेस वे, ग्रेटर नोएडा, परी चौक से होते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे के रास्ते डीएनडी से दिल्ली को जाने वाले वाहन चालक अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
इसे भी पढ़ें: निर्भया कांड: दोषियों की फांसी पर सु्प्रीम कोर्ट का फैसला आज
गौरतलब है कि यहां सैमसंग दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री लगाने जा रहा है। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के मामले में दुनिया के मैप पर सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री होने का टैग चीन या दक्षिण कोरिया के पास नहीं है और अमेरिका के पास भी नहीं है, बल्कि अब उत्तर प्रदेश के शहर नोएडा को यह उपलब्धि हासिल होने जा रही है।
इसे भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस से सीखिए कैसे छापे जाते हैं नकली नोट!