बालू माफियाओं का बवाल, गोलीबारी में एक की मौत

by TrendingNews Desk
पटना

लखीसराय : बालू माफिया पुलिस को चुनौती देने से बाज नहीं आ रहे हैं। गैर कानूनी उत्खनन पर किसका कब्जा होगा? इसे लेकर बालू माफियाओं के बीच खूनी संघर्ष जारी है। चानन थाना क्षेत्र के खुटुकपार बालू घाट पर अवैध बालू उठाव को लेकर अपराधियों के बीच सोमवार की देर रात जमकर फायरिंग हुई। इस फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यहां करीब दर्जन भर से ज्यादा अपराधी हथियारों के साथ जुटे थे। अपराधियों ने बालू घाट पर रंगदारी की मांग की और नहीं देने पर अशोक यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात के बाद वहां बालू उठाव का काम कर रहे लोग वहां से भाग गए।

यह भी पढ़ें – सुमो की शर्तें मानने के लिए तेजप्रताप राजी, पर रखी एक शर्त

हैरानी की बात यह भी है कि जिस घाट पर बालू उठाव का काम किया जा रहा था उस घाट पर बालू उत्खनन पर पहले से ही रोक लगी हुई है। अवैध बालू खनन का काम कई बालू घाटों पर रात के अंधेरे में किया जाता है। कई बार बालू निकालने के वक्त घाट पर हिंसक झड़पे होती हैं।