बॉलीवुड डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावत आखिरकार 25 जनवरी को रिलीज होगी। बता दे कि ‘पद्मावती’ पहले 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन लंबे समय तक चले विवाद के बाद फिल्म के निर्माताओं ने से इसे स्थगित कर दिया था। अब नाम और कुछ दृश्यों में काट-छांट के बाद इसे ‘पद्मावत’ नाम से रिलीज किए जाने की अनुमति मिल गई है।
करणी सेना इस फिल्म का शुरू से विरोध करती रही है। संगठन का दावा है किया कि इस फिल्म में राजपूत समुदाय से संबंधित ऐतिहासिक तथ्यों को सही नहीं, बल्कि गलत रूप में दिखाया गया है।
यह भी पढ़ें-जम्मू में प्रथम मुफ्ती अवार्ड से सम्मानित किये गए सीएम नीतीश
वहीं दूसरी ओर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने साफ किया है कि फिल्म पद्मावत राजस्थान में रिलीज नहीं की जाएगी।
गौरतलब है कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।