शुक्रवार यानि आज रामगोपाल वर्मा की मच अवेटेड फिल्म सरकार-3 सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है। साल 2005 में रामगोपाल वर्मा ने अमिताभ बच्चन की पुरानी एंग्री यंग मैन की छवि को एक नए अंदाज़ में लाने के लिए फिल्म सरकार बनाई थी। फिल्म सरकार में अमिताभ बच्चन ने सुभाष नागरे का किरदार निभाया था जिसका हाव भाव बहुत कुछ शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे से मिलता जुलता था और इस बात को लेकर बहुत हो हल्ला भी हुआ, लेकिन फिल्म को काफी पसंद किया गया। बाद में रामू ने सरकार राज के नाम से सीक्वल बनाया। नौ साल बाद आ रही सरकार सीरिज की इस तीसरी फिल्म में रामगोपाल वर्मा ने सितारों की बाढ़ ला दी है।
मनोज बाजपेई, जैकी श्रॉफ, रोनित रॉय, यामी गौतम और अमित साध जैसे कुछ नए नाम जोड़े गए हैं। बच्चन का जलवा और रामगोपाल वर्मा की अपनी तरह की अलग फिल्म बनने की परंपरा के कारण सरकार 3 को लेकर उत्सुकता है और ट्रेड पंडित बता रहे हैं कि फिल्म को चार से पांच करोड़ की ओपनिंग मिल सकती है।