राज्यकर्मियों को मई महीने से ही खुशी मिलने लगेगी| कर्मियों को इसी महीने से सातवें वेतनमान का लाभ मिलने लगेगा| वित्त विभाग ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है| सूबे के करीब 3.65 लाख कर्मचारियों की इसका लाभ मिलेगा| वित्त विभाग के प्रधान सचिव रवि मित्तल ने इस बात की जानकारी दी| एक अप्रैल 2017 के प्रभाव से राज्यकर्मियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ दिया जाएगा| मई महीने के वेतन से इसका लाभ मिलने लगेगा| अप्रैल महीने का एरियर आगे के वेतन में जोड़ कर दिया जाएगा| नए वेतनमान में राज्यकर्मियों के वेतन में औसत 15 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है| पेंशनधाारियों के पुनरीक्षित पेंशन की अधिसूचना मंगलवार को ही जारी कर दी गई थी| राज्य में करीब छह लाख पेंशनधारी हैं|