आम आदमी पार्टी से निष्कासित पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अनशन पर बैठे हैं। प्रदर्शन के दौरान एक युवक, मिश्रा से मिलने के बहाने उनके करीब पहुंचा और फिर कपिल पर हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि शख्स ने उन्हें थप्पड़ मारा और लात-घूंसों से हमला कर दिया. अंकित नाम के इस युवक ने खुद को आम आदमी पार्टी का सदस्य बताया है. पुलिस ने इस युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि, आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कपिल मिश्रा अपने घर के बाहर ही अनशन कर रहे हैं. उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल समेत कुछ और नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा था कि संजय सिंह ने रूस में गैर कानूनी डीलिंग की.
इससे पहले मंगलवार को उन्होंने सीबीआई जाकर केजरीवाल के खिलाफ तीन शिकायतें भी की थीं. जिनमें केजरीवाल के रिश्तेदार का 50 करोड़ का जमीन सौदा, आप नेताओं के विदेशी यात्रा और केजरीवाल की दो करोड़ रुपए की नकद लेन-देन का मामला शामिल था.