अगर आपका बचत खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में हैं तो इस खबर को पढ़ना आपके लिए बहुत जरुरी है। एसबीआई ने बचत खाते पर न्यूनतम राशि में बदलाव किया हैं।एसबीआई ने बचत खाते पर न्यूनतम राशि 3000 रुपये करने की घोषणा की है। पहले यह राशि 5000 रुपये थी।
बैंक ने अक्टूबर में इस नियम को सूचारु रुप से लागू करने का ऐलान किया है। हालांकि एसबीआई ने पेंशनभोगियों, सरकार की सामाजिक योजनाओं के लाभार्थियों तथा नाबालिग खाताधारकों को बचत खाते में न्यूनतम बकाये की सीमा से छूट दी है।