एक के बाद एक 18 हत्याएं और अभी छह और हत्याओं की सुपारी। जी हां, इस मोस्ट वांटेड साइको किलर को जब पुलिस ने दबोचा तो कई बड़े राज़ बेपर्दा होते चले गए। हाजीपुर के बिदुपुर थाना क्षेत्र स्थित दाऊद नगर से एसटीएफ और पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर इस किलर को पकड़ा है। अविनाश श्रीवास्तव नाम के इस वांटेड अपराधी को पुलिस ने जुलाई के महीने में भी गिरफ्तार किया था, लेकिन उस वक्त यह पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर भागने में कामयाब हो गया था। अविनाश ने ही चर्चित सेवानिवृत शिक्षक सहदेव राय की भी हत्या की थी। पुलिस ने अविनाश के साथ-साथ उसकी मां कंचन देवी को भी गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें – होली क्रॉस इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक की गुंडई, पत्रकारों को गोली मारने की धमकी
आरोप है कि कंचन देवी मर्डर के लिए सुपारी लेती थी और मर्डर को अंजाम देता था उसका बेटा अविनाश श्रीवास्तव। कंचन देवी अपने बेटे की गैरहाजिरी में मर्डर की सुपारी लिया करती थी। मां-बेटे ने अभी छह और लोगों की हत्या की सुपारी ले रखी थी। पुलिस के मुताबिक अविनाश श्रीवास्तव ने पूछताछ में कबूल किया है कि उसने ही सहदेव राय पर गोली चलाई थी, इस दौरान उसका एक दोस्त सतीश राय भी उसके साथ था। पुलिस ने सतीश राय को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस साइको किलर का तो यह भी कहना है कि मशहूर फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ उसी की असल जिंदगी की कहानी पर आधारित है।पुलिस का कहना है कि हत्या की 18 वारदातों में उसे अविनाश की तलाश थी। फिलहाल पुलिस अविनाश से कड़ी पूछताछ में जुटी है।
बताया जा रहा है कि वर्ष 2003 में अविनाश के पिता की हत्या कर दी गई थी। अपने पिता की हत्या के बाद अविनाश ने जरायम की दुनिया में कदम रखा। अपने पिता के हत्यारे को अविनाश ने 32 गोलियां मारी थीं। इस हत्या के बाद से ही अविनाश जुर्म की दुनिया में अपना पांव जमाने लगा था।