कहते हैं कि प्यार अंधा होता है ये न तो जाति देखता है,न ही धर्म और अब तो शायद रिश्ता भी नहीं देखता! प्यार में सब जायज है ये कहावत तो आप सुनते जरुर होंगे लेकिन ये प्यार जब रिश्तों की दीवार को भी तोड़ देता है तब मुश्किलें जरूर पैदा होती हैं| समाज उसे स्वीकार नहीं करता, और उस प्यार को कोई सुखद अंत भी नहीं होता| मामला भोजपुर का है जहां दो चचेरे भाई-बहनों में ही प्यार होता है और दोनों घर से भागकर शादी भी रचा लेते हैं| इसे एक परिवार के लिए आप काला अध्याय भी कह सकते हैं जिस भाई के हाथ बहन के लिए आशीर्वाद के तौर पर उठता है,जो भाई अपनी बहन को दूसरे के घर विदा करता है उसी भाई ने बहन से ही शादी रचा ली| इस घटना से जगदीशपुर इलाके के लोग सन्न हैं, दोनों ने पहले तो मंदिर में शादी रचाई फिर बाद में कोर्ट में जाकर एफिडेविट भी डाल दिया| ये बात तब लोगों के सामने आयी जब लड़की थाने में आकर खड़ी हो गई और अपहरण की रपट को झूठा बताया| जानकारी के मुताबिक लड़की के माता-पिता ने पिछले सात अप्रैल को उसके अपहरण की खबर थाने में दर्ज कराई थी| खबर के बाद पुलिस भी उस छात्रा की तलाश में जुट गई लेकिन इस घटना ने तब नया मोड़ लिया जब वो लड़की एक दिन थाने पहुंच गई और अपने अपहरण की खबर को गलत बताया| लड़की ने जो कहानी पुलिसवालों के सामने बतायी उससे पुलिसवाले भी सन्न रह गए|
लड़की ने पुलिसवालों को बताया कि वो अपने चचेरे भाई से ही शादी रचा चुकी है और उसी के प्यार में वो खुद घर से फरार हुई थी| लड़की ने कहा कि वो अपनी मर्जी से अपने भाई के साथ शादी रचाई है और उसी के साथ जीवन भर रहेगी|
जानकारी के मुताबिक युवती जगदीशपुर थाना क्षेत्र के डीएम कोठी रोड में पूरे परिवार के साथ रहा करती थी| वहीं उसके बगल में चचेरे भाई का भी घर था| 4 साल पहले दोनों में प्रेम संबंध बने और मौका देखकर दोनों घर से फरार हो गए| युवती के परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद 8 अप्रैल को थाने में युवक राजा के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया था|