राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी शराब का धंधा जोरों पर है|पुलिस करीबन रोजाना ऐसे अवैध धंधेबाजों को गिरफ्तार कर शराब की बड़ी खेप बरामद करती है और उन्हें नष्ट भी करती है| लेकिन पुलिस की इस सक्रियता का भी शराब के अवैध कारोबारियों ने लग रहा है कि कोड ढूंढ़ लिया है| पुलिस से बचने के लिए वो एक से बढ़कर तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं| ताजा मामला है शराब की होम डिलीवरी के लिए अपनाए जा रहे ‘कोडवर्ड’ का| हालांकि पुलिस ऐसी किसी भी बात से साफ इनकार कर रही है और जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई की भी बात कर रही है| लेकिन जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक अगर आप उस इलाके में जाते हैं जहां इसके धंधेबाज सक्रिय हैं तो वहां ‘एक लीटर दूध’ कहने पर शायद आपको एक लीटर शराब मिल जाए| वहीं अगर आप फ्रूटी कहते हैं तो आपको देसी शराब उपलब्ध करा दी जाए| इस तरीके के ढेरों कोड आजकल इन धंधेबाजों ने अपना रखे हैं मसलन अगर आप ‘जहांगीर’ कहते हैं तो आपको विदेशी शराब की बोतल आसानी से मिल जाए| नेपाल की सीमा पर अगर आप जाते हैं तो वहां ‘नेपाल’ नाम का कोड ही काफी प्रचलित है| अगर आप किसी धंधेबाज को ‘नेपाल घूमने की इच्छा है’ शब्द कहते हैं तो आपको वो शराब की बोतल उपलब्ध करवा सकता है| हालांकि पुलिस की दबिश के बाद ऐसे धंधेबाज मौके से गायब हैं लेकिन अंदरखाने की खबरों के मुताबिक आप ऐसे कोडों का उपयोग कर शराब की बोतलें आसानी से पा सकते हैं|