राजधानी के एक अस्पताल में शराब पार्टी और दूसरी जगहों पर शराब बेचने के मामले में जक्कनपुर थाना के मुंशी सहित सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिय गया है| एसएसपी मनु महाराज ने आईजी के निर्देश के बाद यह कार्रवाई की| इससे पहले रविवार रात थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया था| जक्कनपुर थाने में 30 पुलिसकर्मी थे| इनमें 10 दारोगा और एसएसआई,20 हवलदार,सिपाही और मुंशी थे| इससे पहले 3 फरवरी को भी शराब मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में बेउर थााने की पुलिस वालों को लाइन हाजिर कर दिया गया था| बाद में कई पुलिसवालों को सस्पेंड भी कर दिया गया था| इस मामले पर एसएसपी ने बताया कि मीठापुर इलाके के एक अस्पताल में शराब पीते हुए 5 लोगों को पकड़ा गया था इसे लेकर थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया था| ये पांचो लोग अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में ही शराब की पार्टी कर रहे थे| फिलहाल पुलिस ने अस्पताल को सील कर दिया है| पुलिस की छानबीन में ये पता चला था कि थाने के कई कर्मियों की मिलीभगत से इलाके में शराब बेची जाती थी| शराब बरामदगी को लेकर भी थाने में लापरवाही बरती जाती थी| इसको देखते हुए जोनल आईजी के आदेश पर सारे कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया|