जदयू के बागी नेता शरद यादव व अली अनवर की राज्यसभा सदस्यता राज्यसभा सचिवालय ने तत्काल प्रभाव से खत्म कर दी है। जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने इन दोनों नेताओं के पार्टी विरोधी कामों के कारण सदस्यता को रद्द कराने का प्रस्ताव रखा था। इस सम्बन्ध में फैसला राज्यसभा के सभापति के सामने सुनवाई के बाद सुरक्षित था।
यह भी पढ़ें-नहीं रहे ‘चार्मिंग डूड’ शशि कपूर, 79 वर्ष की उम्र में निधन
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होने के बाद इन दोनों नेताओं ने पार्टी विरोधी अभियान शुरु किया था। जिसके बाद जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने इन दोनों नेताओं के पार्टी विरोधी कामों के कारण सदस्यता को रद कराने का प्रस्ताव रखा था। राज्यसभा सचिवालय के इस फैसले के बाद शरद गुट को बड़ा झटका लगा है। इसके बाद बिहार में राजनीति गरमा गई है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अली अनवर ने शायराना अंदाज में कहा कि वे तो दरिया हैं, जिस तरफ चल पड़ेंगे, रास्ता बन जाएगा।
राज्यसभा सचिवालय के फैसले का जदयू ने स्वागत किया है। पार्टी प्रवक्ता अजय आलोक ने ट्वीट के जरिए उनपर कटाक्ष किया है।
शरद जी अब ठंड लग जाएगी दिल्ली में !! सभापति महोदय ने सदस्यता। समाप्त कर दी आपकी , अब जबलपुर जाइए , राज्य सभा की गरमी ख़त्म , लालू गान कीजिए
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) December 4, 2017
उन्होंने लिखा है,शरद जी ठंड लग जाएगी दिल्ली में। सभापति महोदय ने सदस्यता समाप्त कर दी आपकी, अब जबलपुर जाइए, राज्यसभा की गर्मी खत्म, लालू गान कीजिए।