मुंगेर पुलिस ने बरियारपुर इलाके में छापेमारी कर एक प्राचीन शिवलिंग को बरामद किया है| पुलिस ने इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया है| चुंबकीय गुणों से लैस ये शिवलिंग काफी दुर्लभ माना जा रहा है| पुलिस को ये जानकारी मिली थी कि अंतर्रज्यीय गिरोह के इन तस्करों के पास तस्करी का शिवलिंग है इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया और एक ईंट के चिमनी पर छापेमारी की| पुलिस ने छापेमारी के दौरान दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया और शिवलिंग बरामद किया| अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस शिवलिंग की कीमत करोड़ों में बतायी जा रही है| फिलहाल पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस शिवलिंग की चोरी कहां से हुई है| पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि इन लोगों ने इस शिवलिंग का सौदा 25 लाख रुपए में तय किया था| पूछताछ के दौरान तस्करों ने ये भी बताया कि ये लोग इससे पहले कोलकाता,बेगलुरु,मुंबई सहित देश के कई दूसरी जगहों पर तस्करी की हुई मूर्तियों की बिक्री कर चुके हैं|