शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने की जिम्मेदारी अब जोनल आईजी की होगी| जोनल आईजी शराब माफियाओं के खिलाफ रणनीति बनाएंगे और उनपर कैसे शिकंजा लगाया जाए इस बात को सुनिश्चित करेंगे| सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में प्रभावी तरीके से शराबबंदी को लागू करने के लिए बुधवार को एक बैठक की थी| सभी जिलों के डीएम और एसपी से उन्होने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात भी की थी| सीएम की समीक्षा बैठक के बाद पुलिस महकमा एक्शन में आ गया है| डीजीपी पी के ठाकुर ने आला पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और जोनल आईजी को शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई का टास्क सौंपा| इस संबंध में पुलिस मुख्यालय की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं|
पुलिस मुख्यालय ने शराब का भंडारण और तस्करी करने वाले सिंडिकेट के खिलाफ कार्रवाई के लिए जोनल आईजी को अहम जिम्मेदारी सौंपी है| न सिर्फ उनके जिम्मे सिंडिकेट को ध्वस्त करने का काम होगा,बल्कि वो शराब बरामदगी के बड़े मामलों की जांच की मॉनिटरिंग भी करेंगे| दो हजार लीटर से ज्यादा शराब पकड़े जाने के जो भी मामले होंगे उसकी मॉनिटरिंग जोनल आईजी स्तर के पर होगी| वहीं दो हजार से कम और पांच सौ लीटर से ज्यादा की शराब बरामदगी वाले केस की मॉनिटरिंग डीआईजी को दी गई है|