इस साल इंटर परीक्षा का रिजल्ट अच्छा नहीं आया है खासकर साइंस का रिजल्ट तो सभी संकायों के रिजल्ट से खराब है| आर्ट्स के रिजल्ट को भी आप औसत से कम का ही कह सकते हैं| लेकिन पूरे बिहार के खराब रिजल्ट के बावजूद सिमुलतला विद्यालय का रिजल्ट इस साल भी काफी बढ़िया है और इस स्कूल से परीक्षा देने वाले 52 छात्र-छात्राओं में से 50 ने डिस्टिंक्शन हासिल किए हैं ये कोई कम बात नहीं है|
2010 में स्थापित सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र इस बार पहली बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटर की परीक्षा में शामिल हुए थे| सीएम नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट कहे जाने वाले सिमुलतला आवासीय विद्यालय से कुल 52 छात्र – छात्राएं शामिल हुए थे| जिसमें साइंस में कुल 47, आर्ट्स में 2 और कॉमर्स में कुल 3 लोग इस साल परीक्षा में शामिल हुए थे|
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा घोषित इंटर के परिणाम में जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय की छात्रा खुशबू कुमारी 431 अंक लाकर 86.2 फीसदी के साथ साइंस टॉपर बनी है. वहीं सूरज कुमार 422, शाकिब शौकत 421 और पूजा कुमारी 421 अंक लाकर साइंस टॉप टेन में जगह बनाया है| स्कूल के 52 छात्रों में 50 लोग डिस्टिंक्शन के साथ अंक पाए है| इस स्कूल के 24 छात्रों ने 80 फीसदी से अधिक अंक लाकर सिमुलतला आवासीय विद्यालय का परचम लहराया है| इसके अलावा कॉमर्स के कुल तीन में से 2 छात्रों ने टॉप टेन में जगह बनाई है| सन्नी कुमार को 395, लक्ष्मी कुमारी को 400 और सुष्मिता कुमारी को 386 अंक हासिल हुए हैं.जबकि आर्ट्स में ज्योतिष कुमारी को 394 और रीना कुमारी को 376 अंक मिले हैं.