सिवान के रहने वाले रोहित राय ने पहले ही प्रयास में एनडीए की परीक्षा में सफल होकर जिले का नाम रौशन किया है| रोहित के पिता उपेंद्र राय भी सेना में सूबेदार मेजर हैं| रोहित की शुरुआती दौर की पढ़ाई गांव के ही एक निजी संस्थान से हुई है| जिले के दरौली के रहने वाले रोहित ने पांचवीं की पढ़ाई करने के बाद मिलिट्री स्कूल बंगलुरू में बारहवीं तक की पढ़ाई की और साल 2013 में नेशनल डिफेंस एकेडमी खड़ग वासला में चयनित होकर तीन साल की ट्रेनिंग ली| फिर भारतीय सेना अकादमी देहरादून में एक साल की ट्रेनिंग की| पिछले शनिवार को रोहित ने देहरादून में पासिंग परेड में सफलतापूर्वक हिस्सा लिया| इस पासिंग परेड की सलामी आर्मी चीफ बिपिन रावत ने ली| कुल 423 युवा अफसरों में दरौली का रोहित भी शामिल है| रोहित को मराठा लाइफ इंफेंट्री में लेफ्टिनेंट के पद पर पहली पोस्टिंग मिली है|
रोहित के पिता फिलहाल आर्मी के कश्मीर के उरी सेक्टर में पोस्टेड हैं| उन्होंने कहा कि घर में फौजी माहौल होने के चलते रोहित शुरु से ही सेना में जाने को इच्छुक था|