सिवान के चर्चित पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में मोहम्मद शहाबुद्दीन ने लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने से इनकार कर दिया है| सीबीआई मामले की तह तक जाने के लिए शहाबुद्दीन का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराना चाहती है| सीबीआइ के अनुसार शहाबुद्दीन से राजदेव रंजन हत्याकांड में पूछताछ जारी है, हालांकि वे इसमें सहयोग नहीं कर रहे हैं। सीबीआइ के अनुसार उनके खिलाफ हत्याकांड में पुख्ता सबूत हैं। उन्होंने लाई डिटेक्टर टेस्ट से इन्कार कर दिया है।
मुजफ्फरपुर की सीबीआइ अदालत के आदेशानुसार सीबीआइ ने शहाबुद्दीन को आठ दिनों की रिमांड पर लिया है। सीबीआइ ने शहाबुद्दीन के लाई डिटेक्टर टेस्ट की मांग की थी, जिससे शहाबुद्दीन ने इन्कार कर दिया है।
राजदेव रंजन हत्याकांड में सीबीआइ ने शहाबुद्दीन को 10वां अभियुक्त बनाया है। शहाबुद्दीन इस वक्त दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। उनको तिहाड़ जेल से सीबीआइ मुख्यालय में ले जाकर पूछताछ की जा रही है। इस मामले में दो अभियुक्त मो. जावेद और मो. कैफ जमानत पर बाहर हैं।