राजधानी पटना के कानून व्यवस्था का हाल और थानों में पुलिस की चुस्ती का हाल देखने खुद एसएसपी मनु महाराज सड़कों पर निकल पड़े| मनु महाराज गांधी मैदान से अशोक राजपथ,पटना सिटी,अनीसाबाद और गुलजारबाग होते हुए फुलवारीशरीफ थाना पहुंचे| आगे-आगे एसएसपी और पीछे-पीछे दो सौ जवानों की टीम एसएसपी ने शहर का चप्पा-चप्पा खंगाल डाला| अपने-अपने इलाको में पुलिस कितनी मुस्तैद है इसकी जानकारी खुद ही और आवश्यक निर्देश भी दिए|
मनु महाराज के इस मॉक ड्रील को बढ़ते अपराध के बीच पुलिस की मौजूदगी दर्ज कराने की कवायद से भी जोड़कर देखा जा सकता है| बाइक से पुलिस कप्तान मनु महराज को थाने में घुसता देख सभी पुलिसकर्मियों में हडकंप मच गया| एसएसपी के बाइक के पीछे करीब दो से ढाई सौ की संख्या में पुलिस जवान बाईक पर सवार होकर पहुंचे थे| एक साथ इतनी भारी संख्या में पुलिस जवानों को गुजरता देख शहर के लोगों ने एसएसपी मनु महाराज के काम करने के स्टाइल की खूब सराहना की| एडिशनल एसपी राकेश कुमार दुबे ने बताया की एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम गांधी मैदान से निकल पटना सिटी होते हुए गर्दनीबाग़, अनीसाबाद होकर फुलवारी शरीफ पहुंची| करीब 15 मिनट तक फुलवारी शरीफ में रुकने के बाद एसएसपी अपनी टीम के साथ शहर के दूसरे इलाकों के लिए निकल गये|