सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के सात निश्चयों में शामिल स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना पर बैंक के अधिकारी ही ग्रहण लगाते दिख रहे हैं| बैंको की मनमानी का एक ऐसा ही मामला नालंदा दौरे पर गए नीतीश कुमार के पास आया| मामला सुनकर सूबे के मुखिया पहले तो दंग रह गए, लेकिन उन्होंने तत्काल पुलिस के आलाधिकारियों को बैंक मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया और छात्रा को तुरंत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लोन दिलवाने का आदेश दिया|
आजकल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने गृह जिले नालंदा के दौरे पर हैं और वहां वो विकास के कार्यों का जायजा ले रहे हैं| इसी दौरान बैंक से सतायी एक लड़की नीतीश कुमार से मिलने पहुंची| पहले तो सुरक्षाकर्मियों ने उसे नीतीश कुमार के पास जाने से रोक दिया, लेकिन वो किसी तरह वहां पहुंची और मुख्यमंत्री को बैंक मैनेजर की मनमानी की शिकायत की| लड़की ने बताया कि उसकी बहन इंजीनियरिंग की छात्रा है और बंगाल के एक कॉलेज से पढ़ाई कर रही है| लड़की ने बताया कि अपनी बहन की पढ़ाई के लिए वो बैंक में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई की थी,लेकन बैंक वाले लोन के बदले 12 हजार रुपए रिश्वत मांग रहे हैं| बिना रिश्वत लिए वो स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड देने को तैयार नहीं हैं| ये बात सुनकर नीतीश कुमार आग बबूला हो गए और डीएम को बैंक मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया|