राजस्थान की रहने वाली सुमन राव ने फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2019 का खिताब जीता । मिस इंडिया सुमन राव चार्टेड एकाउंटेंट की पढ़ाई कर रही है और साथ ही में खेल समाज सेवा नृत्य में भी रूचि रखती हैं। सुमन का कहना है की वे जीवन में प्रत्येक अनिश्चित कार्य को करने की हिम्मत रखती है और वे अपने जीवन में सबसे ज्यादा अपने माता पिता से प्रभावित हैं।
इसे भी पढ़ें: अर्जुन कपूर ने मलाइका संग शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी ,कही बड़ी बात
मिस इंडिया 2019 सुमन राव
मिस इंडिया 2019 का यह समारोह मुंबई के सरदार वल्लभ भाई पटेल इंडोर स्टेडियम में 15 जून को हुआ है। यह समारोह फिल्म निर्देशक करण जोहर तथा एक्टर मनीष पॉल द्वारा होस्ट किया गया था और साथ में अभिनेत्री दिया मिर्ज़ा और नेहा धूपिया भी दिखाई दी ।
मिस इंडिया प्रतियोगिता में 30 राज्यों से प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था जिनमे से राजस्थान की सुमन राव ने मिस इंडिया का खिताब जीता और सुमन राव पटाया, थाईलैंड में होने वाले मिस वर्ल्ड 2019 की प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेंगी। मिस इंडिया सुमन राव को मिस इंडिया 2018 अनुकीर्ति दास ने ताज पहनाया।
इसे भी पढ़ें: फानी तूफान बना लोगों के लिए आफत
तेलंगाना की रहने वाली संजना विज फेमिना मिस इंडिया की फर्स्ट रनर-अप रहीं । वही छत्तीसगढ़ की शिवानी जाधव ने फेमिना मिस इंडिया ग्रैंड 2019 और बिहार की श्रेया शंकर ने फेमिना मिस इंडिया यूनाइटेड कॉन्टिनेंट्स 2019 का खिताब जीता है। मिस इंडिया 2019 सुमन राव को 12 लाख पुरस्कार राशि भी दी गयी।
- मिस इंडिया ग्रैंड 2019: शिवानी जाधव
- मिस इंडिया यूनाइटेड कॉन्टिनेंट्स 2019: श्रेया शंकर
- फेमिना मिस इंडिया फर्स्ट रनर-अप: संजना विज
मिस इंडिया 2019 के इस समारोह में कई बॉलीवुड अभिनेत्री और अभिनेताओं ने अपनी अपनी परफॉरमेंस दी। अभिनेत्री कटरीना कैफ के अलावा अभिनेत्री मोनी रॉय, नोरा फ़तेहि, और अभिनेता विक्की कौशल ने अपनी परफॉरमेंस दी।
फेमिना मिस इंडिया 2019 की प्रतियोगिता को फुटबॉलर सुनील चेट्री, डिज़ाइनर फाल्गुनी और शेन पीकॉक, स्प्रिंटर दुतीचंद, कोरिओग्राफर रेमो डिसूज़ा, अभिनेता आयुष शर्मा, अभिनेत्री हुमा कुरैशी, चित्रांगदा सिंह, और मिस वर्ल्ड 2018 वनेसा पॉन्स द्वारा जज किया गया था। इस समारोह में मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी चिल्लर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज़ की।