बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने लालू परिवार पर कथित तौर एक और भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया है| सुशील मोदी ने इस बार राजद की राज्यसभा सांसद और लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती पर गंभीर आरोप लगाए| पूर्व उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद ने फर्जी कंपनियों की मदद से कथित तौर पर अर्जित किए गए कालेधन को सफेद बनाया| उन्होने इस मामले में वीरेंद्र और सुरेंद्र जैन की भूमिका पर सवाल उठाए| सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 2002 में मीसा भारती ने मात्र एक लाख रूपये से मिशेल पैकर्स नामक एक कंपनी खोला जो 2006 में बंद भी हो गयी लेकिन बंद पडी कंपनी को वीरेन्द्र और सुरेन्द्र जैन की एक फर्जी कंपनी ने ना सिर्फ अड़तालीस लाख का ऋण दिया बल्कि मीसा भारती के बंद पड़े कंपनी के दस रूपये के शेयर को सौ रूपये में खरीदा और फिर 11 महीने बाद ही मीसा भारती को दस रूपये में बेच दिया| वीरेन्द्र और सुरेन्द्र जैन फर्जीवाडा के मामले में जेल में बंद है|
मोदी ने पूरे मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए आग्रह किया कि बिहार में लालू के संपत्ति मामले की जांच नीतीश कुमार को कराना चाहिए और बिहार से बाहर के मामले की जांच केन्द्र सरकार को करानी चाहिए|