बेनामी संपत्ति के आरोप से जूझ रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर बीजेपी लगातार हमलावर होते जा रही है। इसी क्रम में बीजेपी नेता सुशील मोदी ने लालू यादव की एक और बेनामी संपत्ती का खुलासा किया है। दरअसल पटना के बोरिंग रोड स्थित जीवी मॉल में आग लगने से लाखों की संपत्ती जल कर खाक हो गई। इस जीवी मॉल में भी राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की कथित संपत्ति होने का दावा किया जा रहा है। बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने दस्तावेज पेश करते हुए कहा है कि इसी मॉल में लालू की बेटी रोहिणी आचार्य की भी संपत्ति है।
उन्होने कहा की 31 जनवरी 2014 को रोहिणी आचार्य ने इस मॉल में 983 वर्ग फीट जगह खरीदी और इसके लिए उन्होंने 58 लाख 98 हजार रुपए दिए वही सुशील मोदी की माने तो रोहिणी आचार्य ने जिस कीमत पर मॉल में यह ऑफिस स्टेज खरीदी था वह काफी कम है। सुशील मोदी ने सवाल उठाया कि आखिर रोहिणी आचार्य को सुजीत कुमार सिंघानिया ने यह संपत्ति क्यों बाजार भाव से कम कीमत में बेच दी…?साथ ही मोदी ने कहा कि राजद के दबंग नेता होने के कारण बिल्डर ने मॉल में नियमों की अवहेलना कर आग जैसी आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए कोई माकूल व्यवस्था नहीं की थी। साथ ही उन्होने कहा की बिल्डर पर जल्द से जल्द कार्रवाई होना चाहिए।