पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने केंद्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से सगुना मोड़ पर बन रहे मॉल के कथित तौर पर अवैध निर्माण की शिकायत की है| मंत्रालय को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस मॉल का निर्माण सरकार नहीं रुकवा रही,क्योंकि उनके बड़े भाई बिहार सरकार में वन मंत्री हैं|राज्य पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकार केस दर्ज कर निर्माण को रुकवाने में सफल नहीं रहा,ऐसे में केंद्रीय प्राधिकार इसमें हस्तक्षेपर कर कार्रवाई करे|सुशील मोदी ने कहा कि केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्रालय से उन्होंने नियमों का उल्लंघन का आरोप लगाकर निर्माण को रुकवाने की मांग की है|पूर्व उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया है कि 750 करोड़ रुपए की लागत से 7.66 लाख वर्गफुट के विशाल मॉल के निर्माण की अनुमति राज्य प्राधिकार से नहीं ली गई|