पूर्व विदेश मंत्री तथा बीजेपी की वरिष्ठ महिला नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार , 6 अगस्त को कार्डियक अरेस्ट के कारण देहांत को गया। सुषमा स्वराज जी के निधन के साथ देश ने महत्वपूर्ण तथा एक बेहतर मनुष्य और नेता खो दिया है। पूर्व विदेश मंत्री के निधन की खबर सुन कर संपूर्ण देश शोकमग्न है। सुषमा स्वराज जी की निधन 67 वर्ष में रात्रि 9:30 बजे आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस हॉस्पिटल में हुआ था। राजनीतिज्ञ राजनाथ सिंह निर्मला सीथारमन रवि शंकर प्रसाद प्रकाश जावड़ेकर सुषमा स्वराज जी को देखने के लिए मंगलवार रात अस्पताल गए थे।
इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला, धारा-370 खत्म
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्णा आडवाणी प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी संवेदना तथा श्रद्धांजलि प्रकट करने के लिए सुषमा स्वराज जी के जंतर मंतर दिल्ली पर स्थित घर पहुंचे। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी की चीफ मायावती केरल के मुख्यमंत्री ओम्मन चैण्डी और बाबा रामदेव सुषमा स्वराज जी के घर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सुषमा स्वराज जी के पार्थिव शरीर को बीजेपी के हेडक्वार्टर में तीन घंटे के लिए रखा जायेगा जहाँ पार्टी मेंबर और लीडर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। सुषमा स्वराज जी का अंतिम संस्कार लोधी रोड स्थित शमशान गृह में होगा।
इसे भी पढ़ें: अलर्ट जारी: दिल्ली-एनसीआर में 48 घंटों में हो सकती है भारी बारिश
श्रीमती सुषमा स्वराज के निधन से बहुत दुःख हुआ है। देश ने अपनी एक अत्यंत प्रिय बेटी खोई है। सुषमा जी सार्वजनिक जीवन में गरिमा, साहस और निष्ठा की प्रतिमूर्ति थीं। लोगों की सहायता के लिए वे हमेशा तत्पर रहती थीं। उनकी सेवाओं के लिए सभी भारतीय उन्हें सदैव याद रखेंगे—राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 6, 2019
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जी हाल ही में जम्मू कश्मीर से हटाये गए आर्टिकल 370 से अत्यंत प्रसन्न थी और ख़ुशी उन्होंने ट्विटर के माधयम जाहिर करते हुए लिखा की मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी। यह ट्वीट सुषमा स्वराज जी का आखिरी ट्वीट था।
राज्य सभा के उन सभी सांसदों का बहुत बहुत अभिनन्दन जिन्होनें आज धारा 370 को समाप्त करने वाले संकल्प को पारित करवा कर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि दी और उनके एक भारत के सपने को साकार किया.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 5, 2019
संपूर्ण देश ने ट्विटर के माध्यम से अपना शोक प्रकट किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी ने ट्वीट के माधयम से शोक ज़ाहिर करते हुए सुषमा जी के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताया और कहा की भारतीय राजनीति का एक उल्लेखनीय अध्याय समाप्त हो गया। मिनिस्टर ऑफ़ टेक्सटाइल स्मृति ईरानी राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद तथा अन्य नेताओं सेलिब्रिटीज और देश के नागरिकों ने अपना शोक ट्विटर के माध्यम से जाहिर कर सुषमा स्वराज जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। विदेश मंत्री होते हुए सुषमा स्वराज जी द्वारा किये गए कार्य और अपने नागरिकों के सेवा के प्रति उनकी तत्परता हमेशा याद की जाएगी।
इसे भी पढ़ें: लोकसभा में ट्रिपल तलाक का बिल आज होगा पेश, विरोध करेगी जेडीयू
Sushma Ji’s demise is a personal loss. She will be remembered fondly for everything that she’s done for India. My thoughts are with her family, supporters and admirers in this very unfortunate hour. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2019
Smt Sushma Swaraj served the nation with diligence and brilliance. Her contribution to the nation and the party will always be remembered.
I offer my heartfelt tributes to her and extend my condolences to her bereaved family.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 6, 2019
Our loving elder sister, Party’s national leader, an extraordinary former External Affairs Minister, excellent public speaker, distinguished Parliamentarian and an affectionate person Sushma Ji is no more. I am shattered. pic.twitter.com/ymXLvkdxfI
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) August 6, 2019