नई दिल्ली। अमेजन प्राइम पर आई वेब सीरीज आजकल सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग टॉपिक बनी हुई है। जिसे देखो वो इसके बारे में बाते कर रहा है। साथ ही सोशल मीडिया पर #AmazonPrime #tandavban #tandavwebseries #TandavOnPrime #PowerOfHindus बहुत ज्यादा ट्रेंड कर रहा है। जिसके कारण अब ये वेब सीरीज हर किसी के नजरों में आ गई है।
वेब सीरीज तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है, इसके साथ ही कंगना जो सुशांत मामले को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही थी, वो भी अब दोबारा ट्रेंड कर रही हैं।
इसे भी पढ़ें: तांडव पर गरमाया विवाद, अमेजन प्राइम को भेजा गया नोटिस
कंगना ने उठाए वेब सीरीज के डायरेक्टर पर सवाल
कंगना ने इस सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जाफर पर कपिल मिश्रा द्वारा किए गए ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा कि, माफी मांगने के लिए बचेगा कहां? ये तो सीधा गला काट देते हैं, जिहादी देश फतवा निकाल देते हैं, लिब्रु मीडिया वर्चुअल लिंचिंग कर देती है, तुम्हें ना सिर्फ जान से मार दिया जाएगा बल्कि उस मौक को भी जस्टिफाई किया जाएगा, बोलो @aliabbaszafar है हिम्मत अल्लाह का मजाक उड़ाने की?
The problem isn’t just the Hindu phobic content, it’s also creatively poor and deprived,atrocious and objectionable on every level hence deliberately placed controversial scenes. Put them in jail not just for criminal intentions but also for torturing the viewer #tandavwebseries https://t.co/bmeaPzgkA5
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 18, 2021
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी लॉन्च करेंगे टीकाकरण अभियान, CO-WIN ऐप की होगी शुरूआत
माफ़ी माँगने केलिये बचेगा कहाँ? ये तो सीधा गला काट देते हैं, जिहादी देश फ़तवा निकाल देते हैं लिब्रु मीडिया वर्चूअल लिंचिंग कर देती है, तुम्हें ना सिर्फ जान से मार दिया जाएगा बल्कि उस मौत को भी जस्टिफाई किया जाएगा बोलो @aliabbaszafar है हिम्मत अल्लाह का मजाक उड़ाने की?
माफ़ी माँगने केलिये बचेगा कहाँ? ये तो सीधा गला काट देते हैं, जिहादी देश फ़तवा निकाल देते हैं लिब्रु मीडिया वर्चूअल लिंचिंग कर देती है, तुम्हें ना सिर्फ़ जान से मार दिया जाएगा बल्कि उस मौत को भी जस्टिफ़ाई किया जाएगा, बोलो @aliabbaszafar है हिम्मत अल्लाह का मज़ाक़ उड़ाने की ? https://t.co/NYASyuVS2i
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 18, 2021
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी लॉन्च करेंगे टीकाकरण अभियान, CO-WIN ऐप की होगी शुरूआत
ग़द्दारी और वफ़ादारी ख़ून में भी होती है, glad I come from a bloodline of warriors who fought for the integrity of akhand Bharat….. even if I wasn’t a Hindu I would have chosen to be a nationalist. हम वो नहीं जो अपनी ही थाली में छेद करें, जय हिंद ।
ग़द्दारी और वफ़ादारी ख़ून में भी होती है, glad I come from a bloodline of warriors who fought for the integrity of akhand Bharat….. even if I wasn’t a Hindu I would have chosen to be a nationalist. हम वो नहीं जो अपनी ही थाली में छेद करें, जय हिंद । https://t.co/10YjsCa7KK
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 18, 2021
इसे भी पढ़ें: कौन हैं चिराग पासवान जिनका नाम राजनीति गलियारों में काफी चर्चित
आपको बता दें कि, एक्ट्रेस कंगना रानौत हर मुद्दे पर अपनी राय बड़ी बेबाकी से रखती हैं। इससे पहले भी वो इस मुद्दे पर कई ट्वीट कर चुकी हैं, एक ट्वीट में उन्होंने लिखा था, गद्दारी और वफादारी खून में भी होती है, मुझे खुशी है कि, मैं अंदर उन योद्धाओं का खून है जो अखंड भारत की अखंडता के लिए लड़े थे अगर मैं हिंदू न होती तो भी मैं राष्ट्रवादी होना ही चुनती। हम वो नहीं जो अपनी ही थाली में छेद करें।