पटना: बीना गुरु ज्ञान के सभी ज्ञान अधुरा है। शिक्षको के सम्मान में देश भर में आज टीचर्स डे बनाया जा रहा है। आज ही के दिन भारत के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था । उन्ही के जन्मदिन के अवसर पर सम्मान के रुप में भारत में पांच सिंतबर को हर वर्ष टीचर्स डे के रुप में मनाई जाती है।
वही इस मौके पर गुरु – शिष्य के परंमपरा वाले देश भारत में सभी स्कूल संस्थानों में रंगा- रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं ।तो वही गूगल ने भी टीचर्स डे पर पर सभी टीचर्स के सम्मान के रुप में डूडल बनाया हैजो लोगों को काफी पंसद आ रहा है। वही इस मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल साईट ट्वीटर पर पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धाजलि देते हुए देश – वासियों को टीचर्स डे की शुभ-कामनाएं दी।