बेगूसराय में नदी में नहाने के दौरान पांच बच्चे डूब गए| जिनमें से 3 की मौत डूबने से हो गई| जबकि ग्रामीणों ने दो बच्चों को नदी से सुरक्षित निकाल लिया| सभी बच्चे एक ही गांव के रहने वाले हैं और शादी में शरीक होने के लिए आए हुए थे| हादसे में मृत दो बच्चों के शव को निकाल लिया गया है जबकि एक बच्चे की लाश को ढूंढा जा रहा है|
जानकारी के अनुसाल बनद्वार गांव में शादी के सिलसिले में घर में मेहमान पुहंचे थे| इसी दौरान घरवालों से नजरें बचाकर आपस में रिश्तेदार ये बच्चे पास में ही बह रही बूढ़ी गंडक में स्नान करने चले गए| पांचों बच्चों ने एक बार ही नदी में छलांग लगा दी और अंदाजा नहीं होने के चलते सभी गहरे पानी में चले गए| डूबने के दौरान पांचों ने नदी के किनारे खड़े लोगों से जान बचाने की गुहार लगाई लेकिन जबतक लोग समझ पाते तबतक तीन बच्चों की मौत हो चुकी थी| इस घटना के बाद शादीवाले घर में मातम का माहौल है और परिजनों की रोने की आवाजें आ रही हैं|