सूबे के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव आजकल एक खास पूजा को लेकर चर्चा में हैं| पहले तो तेज प्रताप यादव ने अपने पटना आवास पर ‘दुश्मन नाशक जाप’ करवाया और अब वो विशेष पूजा के लिए वृंदावन में हैं| बताया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव की ये वृंदावन यात्रा एक पंडित के सुझाव पर हो रही है| तेज प्रताप ने आज वृंदावन के मंदिर में अर्चना की जहां पंडितों ने उन्हें विशेष पूजा करवायी| बताया जा रहा है कि तेजप्रताप का शुक्रवार से लगातार तीन दिनों तक वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में सुबह-शाम निर्जला रहकर पूजा-पाठ करने का कार्यक्रम है। तेजप्रताप के साथ गए एक छात्र राजद नेता के अनुसार एक बस में मंत्रीजी अकेले हैं, जबकि दूसरी बस में अन्य सभी लोग हैं। वृंदावन में शुक्रवार की सुबह पूजा आरंभ हो गयी है। एक सूत्र ने यह भी बताया कि जिस बस में तेजप्रताप यात्रा कर रहे हैं उस बस में जूता पहनकर जाने की इजाजत किसी को भी नहीं है।
जानकारी के मुताबिक लालू प्रसाद ने 11 जून को अपने जन्मदिन समारोह तक उन्हें वापस आ जाने की सलाह दी है।