लग रहा है कि पटना जिले में कार्यरत थाना प्रभारियों की शामत आ गई है| पहले फतुहा,फिर जक्कनपुर,फिर रुपसपुर और बेउर के थानेदारों पर तो गाज गिरी ही अब पाटलिपुत्रा के थानेदार को भी पुलिस महकमा ने लाइन हाजिर कर दिया है| पाटलिपुत्रा थानेदार पर आरोप है कि इन्होंने हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी महिला की तरफ से एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया था| दरअसल नेहरुनगर इलाके की रहने वाली महिला अपने पति पर ही बच्चे के अपहरण का मामला दर्ज कराने गई थी लेकिन तत्कालीन थाना प्रभारी ने इसे जक्कनपुर इलाके का मामला बताकर इसे दर्ज करने से मना कर दिया|आखिरकार कोर्ट ने मामला दर्ज करने का आदेश दिया फिर भी मामला दर्ज नहीं किया गया|
मीडिया में रिपोर्ट आने के बाद पाटलिपुत्रा थाने ने रिपोर्ट लिख तो लिया लेकिन फिर इसे जक्कनपुर थाने को रेफर कर दिया| जब इस मामले की जानकारी डीआईजी को मिली तो उन्होंने इस मामले में कड़ा रुख अपनाया|