नई दिल्ली। बुधवार को पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा होगा, देश को अंग्रेजों के चंगुल से मिली आज़ादी के 71 साल पूरे हो रहे हैं। राजधानी दिल्ली में लालकिले के प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे। इस बीच सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली में ट्रैफिक रूट में कई अहम बदलाव किए गए हैं।
इसे भी पढ़ें: लोगों के लिए आफत बनी बारिश, हिमाचल से लेकर केरल तक हाहाकार
कुछ रास्तों को बंद किया गया है, तो वहीं कई रूट पर बदलाव किया गया है। दिल्ली पुलिस ने लालकिले में होने वाले 15 अगस्त के समारोह के लिए पुख्ता इंतज़ाम किए हैं, जिससे दिल्ली में चलने वालों को कोई परेशानी ना हो। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लालकिले के आस-पास की सड़कों को 15 अगस्त सुबह 4 बजे से सुबह 11 बजे तक के लिए बंद किया है।
इसे भी पढ़ें: … नहीं रहे पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी, लंबी बीमारी के बाद ली अंतिम सांस
पुलिस ने किया इन रास्तों को बंद
- जीपीओ दिल्ली से छत्त रेल
- नेताजी सुभाष मार्ग से दिल्ली गेट
- चांदनी चौक से लालकिला
- रिंगरोड से नेताजी सुभाष मार्ग
- एसपी मुखर्जी मार्ग से यमुना बाजार
इसे भी पढ़ें: बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित मंदिर में जलाभिषेक के दौरान मची भगदड़, कई लोग घायल