नई दिल्ली। 28-29 सितंबर 2016 की रात जब सेना के जवानों ने पाकिस्तान की सीमा के अंदर घुसकर आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा। जैसे ही यह खबर पूरी दुनिया को पता चली तो सब हैरान रह गए। किसी को यकीन नहीं हुआ कि सेना ने अचानक इस ऑपरेशन को कैसे अंजाम दिया। लेकिन उनकी इस कोशिश पराक्रम पर हर किसी को गर्व था। आज उस घटना को दो साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर पीएम मोदी जोधपुर पहुंचे, वहां वो प्रदर्शनी का उद्धघाटन करेंगे।
इसे भी पढ़ें: अगर आपको भी चढ़नी है सफलता की सीढ़ी, तो जानिए चाणक्य की ये बातें
प्रधानमंत्री ने एयरफोर्स स्टेशन पर विजिटर बुक में अपनी राय लिखी। कुछ ही देर में PM पराक्रम पर्व की शुरुआत करेंगे। यहां प्रधानमंत्री कोणार्क वॉर मेमोरियल पर भी गए, जहां उन्होंने पुष्पांजलि दी।
Jodhpur: Prime Minister Narendra Modi accorded ‘guard of honour’ at Jodhpur airport. He will inaugurate Army exhibition ‘Parakarm Parv’ at Jodhpur Military Station and also attend the Combined Commanders’ Conference today. #Rajasthan pic.twitter.com/eE3HfNLXSF
— ANI (@ANI) September 28, 2018
इसे भी पढ़ें: आज है हिंदी दिवस, जानें कैसे हुई इसकी शुरूआत
इस दौरान तीनों सेना के प्रमुख कमांडो भी मौजूद रहेंगे। रक्षा मंत्री और रक्षा राज्य मंत्री भी इस मौके पर उपस्थित होंगे। 29 और 30 सितंबर को आम जनता के लिए इस प्रदर्शनी को खोल दिया जाएगा। इसके बाद आम जनता भी वहां जाकर देख सकती है।
Jodhpur: Prime Minister Narendra Modi visits the Konark stadium. He will inaugurate the Army exhibition ‘Parakarm Parv’ at Jodhpur Military Station today, marking the second anniversary of the surgical strike across the LoC. #Rajasthan pic.twitter.com/wM2cygTAag
— ANI (@ANI) September 28, 2018
इसे भी पढ़ें: सरकार ने इन दवाइयों पर लगाया बैन, सेहत के लिए है हानिकारक