राजधानी पटना में अब पुलिस के आलाधिकारी थानों में तैनात थाना प्रभारियों के काम में किसी तरह की कोताही को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं हैं| तभी तो करीबन रोजाना एक न एक थाना प्रभारियों को लाइन हाजिर कर दिया जा रहा है| शुक्रवार को भी गांधी मैदान के यातायात थाना में तैनात एक अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया था| वहीं आज भी सेंट्रल रेंज के डीआईज राजेश कुमार ने अब जीरो माइल ट्रैफिक थानेदार को सस्पेंड कर दिया है| ये कार्रवाई दरअसल जीरो माइल से न्यू बाईपास तक रोजाना लगने वाले भीषम जाम और गांधी सेतु पर ट्रैफिक कंट्रोल नहीं कर पाने की वजह से की गई है|
राजधानी पटना का कोई इलाका ही बचा है जहां जाम की समस्या नहीं होती है और उसपर पुलिस अधिकारियों की लापरवाही के चलते लोगों को भारी समस्याओं से गुजरना पड़ता है| पटना हाईकोर्ट भी शहर में लगने वाले जाम और अतिक्रमण को लेकर समय-समय पर अपनी नाराजगी जाहिर करती है| इसके बाद भी पुलिस की कार्यप्रणाली में कोई खास सुधार देखने को नहीं मिल रहा है|
जाम की बड़ी वजह अतिक्रमण व वाहन चालकों,सड़क पर धंधा करने वालों की मनमानी भी है| जिससे पार पाने में अभी तक पुलिस असमर्थ ही दिखती है|