मोकामा में चेन पुलिंग का विरोध करने पर उपद्रवियों ने अकालतख्त एक्सप्रेस ट्रेन पर जमकर पथराव किया| पथराव की इस घटना में चार ट्रेन अटेंडेंट घायल हो गए| चेन पुलिंग से मना करने पर बदमाशों ने कोच अटेंडेंट के साथ मारपीट भी की|
बख्तियारपुर के समीप चंपापुर हाल्ट पर उपद्रवियों ने इस मारपीट की घटना को अंजाम दिया| ट्रेन के मोकामा स्टेशन पहुंचने पर घायल रेलकर्मियों का बयान लेते हुए उपद्रवियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है|
मारपीट और रोड़ेबाजी में घायल हुए चार कोच अटेंडेंट को मोकामा स्टेशन पर चिकित्सा उपलब्ध करायी गयी| बताया जाता है कि चेन पुलिंग को ठीक करने के लिए रेलकर्मी जब चंपापुर हॉल्ट पर उतरे तो वहां पर एकजुट उपद्रवियों ने रेलकर्मियों पर हमला बोल दिया और फिर ट्रेन पर पथराव भी किया|