केंद्रीय जल संसाधन और गंगा सफाई मंत्री उमा भारती ने बड़ा बयान दिया है| उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के साथ उनकी बैठक अच्छी रही| उमा भारती ने कहा कि ‘सीएम के साथ हमारे बेहतर संबंध रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीम इंडिया की तरह काम करते हैं और नीतीश जी भी टीम इंडिया के मेंबर हैं’| उमा भारती ने कहा कि गंगा की निर्मलता बनाए रखने के बारे में उनकी मुख्यमंत्री के साथ अच्छी बैठक रही | केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी कि 5 जून को केंद्रीय टीम पटना आएगी और गंगा में जमे गाद के बारे में जानकारी लेगी| इस दौरान केंद्रीय टीम नीतीश कुमार से भी मुलाकात करेगी| साथ ही उन्होंने कहा कि फ़रक्का बैराज को लेकर अभी कोई ख़ास बातचीत नहीं हुई है| इस बारे में अधिकारी जायज़ा लेंगे|
वहीं इस बैठक में बिहार के जल संसाधन मंत्री ललन सिंह भी मौजूद थे| उन्होंने भी बैठक को अच्छा बताया और फ़रक्का बैराज को लेकर अपनी राय भी रखी| उमा भारती सीएम नीतीश से मुलाकात करने के बाद सीधे बिहार प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंची| वहां उन्होंने प्रदेश के नेताओं और कार्यकर्ताओं से औपचारिक मुलाकात की|