संयुक्त राष्ट्र में भारत की बड़ी कुटनीतिक जीत हुई है। जस्टिस दलवीर भंडारी दूसरी बार इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के जज नियुक्त हुए हैं। उन्हें जनरल एसेंबली में 183 मत मिले जबकि सिक्योरिटी काउंसिल में 15 मत मिले हैं। भंडारी का मुकाबला ब्रिटेन के उम्मीदवार क्रिस्टोफर ग्रीनवुड से था।
गौरतलब है कि जस्टिस दलबीर भंडारी इस ऑर्गनाइजेशन में दो बार पहुंचने वाले दूसरे भारतीय हैं। इससे पहले भारत के ही जस्टिस नगेंद्र सिंह इस ऑर्गनाइजेशन में दो बार चुने जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें-दुनिया की तीसरी भरोसेमंद सरकार है मोदी सरकार: सर्वे
जस्टिस दलवीर भंडारी की जीत पर भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ‘वंदे मातरम- इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में भारत की जीत हुई। जय हिंद’
Vande Matram – India wins election to the International Court of Justice. JaiHind. #ICJ
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) November 20, 2017
जानिए क्या है इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस-
इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस यूएन का महत्वपूर्ण न्यायिक अंग है। इसकी स्थापना संयुक्त राष्ट्र के चार्टर द्वारा जून 1945 में की गई थी और अप्रैल 1946 में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने काम करना शुरू किया था।इसका मुख्यालय नीदरलैंड के हेग में है। अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार यह कानूनी विवादों पर फैसला सुनाता है और साथ ही साथ यूएन की इकाइयों के अनुरोध पर उन्हें राय देता है।