फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 30 बच्चों की मौत के मामले में खूब हंगामा हुआ। अभी इस मामले को ज्यादा दिन नहीं हुए। अब एक और ऐसा ही मामला यूपी के ही फर्रुखाबाद के राम मनोहर लोहिया अस्पताल से आया है। अस्पताल में एक महीने में अब तक 30 बच्चों की मौत हो चुकी है। अस्पताल में कुल 49 बच्चों की मौत हुई है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि 19 बच्चे मृत पैद हुए थे। बच्चों के मां-बाप का कहना है कि इन बच्चों की मौत ऑक्सजीन और दवा की कमी से हुई है। इस मामले में जिलाधिकारी ने तीन डॉक्टरों के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई है।
जिलाधिकारी के आदेश पर इस पूरे मामले की गहनता से जांच की गई है। जांच के दौरान जांच अधिकारियों ने मौतों की जांच की तो पता चला कि ज्यादातर मौतें ऑक्सीजन की कमी और दवाओं की कमी से हुई हैं। इस पूरे मामले पर 176, 188, 304 जैसी संगीन धाराओ में केस दर्ज किया गया है।