फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के एक सरकारी अस्पताल में 49 नवजातों की मौत का मामला अब गरमाता जा रहा है। दरअसल इस मामले में योगी सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ), मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) और एक वरिष्ठ बाल विशेषज्ञ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
अब इस प्राथमिकी के खिलाफ जिले के सरकारी डॉक्टर अनशन पर चले गए हैं। हड़ताल पर गए डॉक्टरों ने राज्य सरकार पर जल्दबाजी और दबाव में फैसला लेने का आरोप लगाते हुए मांग कि है कि निर्दोष चिकित्सकों का उत्पीड़न फौरन बंद किया जाना चाहिए। हालांकि इस हड़ताल के दौरान चिकित्सकों ने कहा है कि इस अवकाश के दौरान आपातकालीन सेवाओं और पोस्टमार्टम सेवाओं को बाधित नहीं किया जाएगा।