लखनऊ: आम जनता की सहूलियत के लिए मंगलवार को ही लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन किया गया था। लेकिन अगले ही दिन मेट्रो में तकनीकि खराबी हो गई और यात्री फंस गए। लखनऊ मेट्रो परिचालन के पहले ही खराबी की वजह से 20 मिनट के लिए रुक गई और यात्रियों की सांसें अटक गईं। दुर्गापुरी और मवईया के बीच मेट्रो में खराबी आ गई। जानकारी के मुताबिक सुबह 6 बजे मेट्रो ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग के लिए चली। आलमबाग स्टेशन पर मेट्रो 20 मिनट के लिए खड़ी रही। मेट्रो को निकालने के लिए दूसरी मेट्रो बुलानी पड़ी।
इस दौरान यात्रियों की सांसें अटकी रही। यात्रियों को सीढ़ी के सहारे मेट्रो से निकाला गया। किसी तरह मेट्रो से बाहर निकलने के बाद यात्रियों के चेहरे पर खौफ साफ नजर आ रहा था। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और राज्यपाल राम नाइक की उपस्थिति में मेट्रो की शुरुआत मंगलवार को हुई थी।