नई दिल्ली। अगले साल होने वाले 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार की राजनीति में सरगर्मी शुरू हो गई है। केंद्र में सत्तारुढ़ एनडीए गठबंधन में शामिल रालोसपा खुश नहीं दिखाई दे रही है। यही कारण है कि वह राज्य में अपने बाघी तेवर में नजर आ रही है। रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाह ने एक बार नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधा है।
इसे भी पढ़ें: कोलकाता में गिरा माझेरहाट फ्लाईओवर, एक की मौत, बीजेपी ने की ममता के इस्तीफे की मांग
रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि राज्य में अपराधियों के मन में कानून का डर नहीं रह गया है।
इसे भी पढ़ें: आज दिल्ली में किसान करेंगे मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल
उन्होंने मंगलवार को वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर में अपनी पार्टी के एक कार्यकर्ता की हत्या के बाद उसके शोकाकुल परिजनों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘हत्याएं हो रही हैं। मुख्यमंत्री को स्वयं ऐसी घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए अपने अधिकारियों के साथ अव्यवस्था को लेकर चर्चा करनी चाहिए।’
उपेंद्र ने हाल ही में कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने चौथे कार्यकाल के लिए दावा नहीं करना चाहिए. पिछले दिनों उन्होंने ‘सियासी खीर’ बनाने का फॉर्मूला दिया था जिसमें उन्होंने यदुवंशियों और कुशवंशियों के गठजोड़ के संकेत दिए थे।
इसे भी पढ़ें: हैदराबाद के निजाम म्यूजियम से गायब हुआ सोने का यह सामान