गोवा से पटना जा रही वास्कोडिगामा एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उत्तर-प्रदेश के चित्रकूट जिले के मानिकपुर जंक्शन पर आज तड़के यह घटना हुई। ट्रेन के 13 डिब्बे बेपटरी हो गए, जिससे तीन लोगों की मौत हो गयी और नौ अन्य यात्री घायल हो गये। मरने वाले तीनों बिहार के ही रहने वाले हैं।
T.No.12741Vasco-Patna accident :: Helpline numbers 0612-2206967
and Rly No.1072 have already been opened at PNBE. Advised & activated to ensure dissemination of information. Officers and supervisors deputed. Monitoring being done at this end. @GM_ECRly @RailMinIndia— DRM/DNR (@DrmDnr) November 24, 2017
बताते चले कि गोवा से पटना जाने वाली 12741 वास्कोडिगामा एक्सप्रेस आज सुबह करीब सवा चार बजे मानिकपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म फॉर्म संख्या-दो से गुजर रही थी। ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म से कुछ दूर आगे बढ़ी, उसके तेरह डिब्बे पटरी से उतर गये।
2 dead and 8 injured in Vasco De Gama Patna express train accident near UP’s Banda pic.twitter.com/czKOweWz8e
— ANI (@ANI) November 24, 2017
जिसके चलते ये बड़ा हादसा हुआ। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक ट्रेन की पटरियों में दरार की बात सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें-टूटी पटरी से गुजरी कई ट्रेनें,टला बड़ा हादसा
सबसे ज्यादा नुकसान स्लीपर कोच के डिब्बों को हुआ है। सभी घायलों को चित्रकूट और स्थानीय अस्पतालों में इलाज के लिए भरती कराया गया है।