वीणा सिनेमा और अल्पना सिनेमा में कोई भी फिल्म दिखाने पर रोक लगा दी गई है| इन दोनों सिनेमा हॉल में लाइसेंस धारकों के निधन के बाद भी सिनेमा दिखाया जा रहा था| पटना के जिलाधिकारी संजय अग्रवाल ने सिनेमा प्रबंधकों और लाइसेंस धारकों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान ये फैसला लिया| इस मौके पर उन्होंने सुरक्षा मानकों को पूरा करने का निर्देश दिया| जिलाधिकारी ने सभी को इवैक्यूएशन प्लान बनाकर सौंपने का निर्देश दिया है| शहर के सभी सिनेमा हॉल में अग्नि सुरक्षा के मानकों की जांच जिला स्तरीय समिति करेगी| मानकों को पूरा नहीं करने वालों का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा| ज्यादा उम्र के लाइसेंस धारकों के स्वास्थ्य जांच कर यह तय किया जाएगा कि वे सक्षम हैं या नहीं| साथ ही सिनेमा हॉल के कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने का भी निर्देश दिया गया है|