राज्य में 18 से 21 साल वर्ग के नागरिकों का मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को लेकर 1 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जाएगा| 1 जनवरी,2017 का मापदंड मानकर मतदाता सूची में नाम दर्ज किया जाएगा| इस बीच 8 और 22 जुलाई को विशेष अभियान दिवस का आयोजन किया जाएगा| इस दिन रोजाना मतदान केंद्र पर शिविर लगाकर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को लेकर आवेदन प्राप्त किए जाएंगे|
ये जानकारी बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय नायक ने दी| उन्होंने बताया कि युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए 1 जून से 31 जुलाई तक प्रचार अभियान भी चलाया जाएगा|