प्रत्येक व्यक्ति अभिनेत्रियों और अभिनेताओं जैसा सुन्दर दिखना चाहता है और स्वस्थ त्वचा चाहता है। लेकिन इस ख़ूबसूरती के पीछे कई लोगों की मेहनत होती है और कई तरह के कॉस्मेटिक्स ट्रीटमेंट भी किये जाते हैं। हॉलीवुड सेलेब्रेटीज खूबसूरत त्वचा के लिए कई तरह के आश्चर्यजनक और
अजीब मेकअप ट्रीटमेंट्स करवाती हैं जो की निम्न हैं –
विक्टोरिया बेकहम – फुटबॉलर डेविड बेकहम की पत्नी और फैशन डिज़ाइनर विक्टोरिया बेकहम अपनी त्वचा को खूबसूरत रखने के लिए स्वयं के रक्त से बना हुआ मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करती हैं और चिड़िया के मल से फेसिअल करवाती हैं। विक्टोरिया बेकहम के स्वयं के रक्त के प्लेटलेट्स से ये मॉइस्चराइजर बनाया जाता है जिसमे हीलिंग फैक्टर पाया जाता है जो की एंटी-ऐजिंग में लाभकारी होता है। विक्टोरिया बेकहम नाइटेंगिल चिड़िया के मल से फेसिअल करवाती हैं जो की चेहरे को चमकदार बनाता और एंटी-ऐजिंग में भी लाभकारी होता है।
इसे भी पढ़ें: दबंग की मुन्नी का हॉट अवतार आपके छुड़ा देगा पसीना
हेली बाल्डविन – जस्टिन बीबर की पत्नी हेली बाल्डविन भी अपने रक्त से बने हुए मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं। इस मॉइस्चराइजर को बनाने के लिए पहले उनके भुजाओं ने रक्त लिया जाता है और इस रक्त में से प्लाज्मा और वाइट ब्लड सेल्स को अलग करके क्रीम में मिलाया जाता है। हेली बाल्डविन द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले इस मॉइस्चराइजर का नाम एम सी 1 ब्लड मॉइस्चराइजर है इस मॉइस्चराइजर को डॉ. बारबरा स्ट्रम द्वारा बनाया गया है।
केट मिड्डेलटन – डचेस ऑफ़ कैम्ब्रिज केट मिड्लटन ने अपनी त्वचा को ख़ूबसूरत बनाने के लिए मधुमक्खी के ज़हर से बने हुए फेसिअल का इस्तेमाल किया है। यह फेसिअल उन्होंने ने अपनी शादी से पहले करवाया था यह फेसिअल त्वचा की झुर्रियों को हटाता है और एंटी- ऐजिंग में लाभकारी होता है।
इसे भी पढ़ें: फानी तूफान बना लोगों के लिए आफत
डेमी मूर – हॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री डेमी मूर ने अपनी खूबसूरत त्वचा को बनाये रखने के लिए एक बार लीच थेरेपी का भी इस्तेमाल किया है। लीच खून चूसने वाले जीव होते हैं जो की रक्त चूसने के साथ-साथ एक तरह का एंजाइम भी उत्पादित करते हैं जो की शरीर से अपशिष्ट पदार्थों को भी साफ़ करता है। यह थेरेपी डेटोक्सिफिकेशन के लिए लाभकारी है।
किम कार्दशियन– किम कार्दशियन हॉलीवुड अभिनेत्री, अमेरिकन मीडिया पर्सनालिटी, बिज़नेस वुमेन हैं जो हमेशा अपने लुक और स्टाइल के लिए सुर्खियों में रहती हैं। इन्होंने ने भी अपनी त्वचा को खूबसूरत और फोटोजेनिक चेहरा पाने के लिए वैम्पायर फेसलिफ्ट करवाया है। इस प्रक्रिया में भुजा से रक्त निकालकर , रक्त से प्लेटलेट्स अलग किया जाता है जिसे बाद में चेहरे में इंजेक्ट किया जाता है , यह चेहरे को झुर्रियों को हटाने में लाभकारी होता है।
सेलेना गोमेज़ – अमेरिकी गायिका और हॉलीवुड अभिनेत्री अपने शरीर से अपशिष्ट पदार्थों को निकलने के लिए स्वयं को लपेट कर पसीने से सने हुए बिस्तर में 45 मिनट तक पड़ी रहती हैं। इस प्रक्रिया में एफ ए आर इंफ्रारेड एनर्जी का इस्तेमाल किया जाता है जो शरीर को गरम करके शरीर से पसीना निकलता है इससे त्वचा के रंग, बनावट और त्वचा के पूरे रूप को निखरता है।
केटी होल्म्स – हॉलीवुड अभिनेत्री और अभिनेता टॉम क्रूज की पूर्व पत्नी केटी होल्म्स स्नैल जीव के स्लाइम का इस्तेमाल करती हैं। स्नैल की स्लाइम में इलास्टिन, ग्ल्य्कोलिक एसिड और प्रोटीन पाया जाता है जो की त्वचा को चिकना बनता हैं और क्षतिग्रस्त कोशिकाओं का पुनर्निर्माण करता है।
हॉलीवुड अभिनेत्रियां अपनी त्वचा तथा स्वयं को खूबसूरत बनाये रखने के लिए इस तरह के विभिन्न उपचारों का इस्तेमाल करती है और इसके लिए करोड़ों रुपये खर्च करती हैं।