मोदी सरकार पर देश की 73 प्रतिशत जनता को भरोसा है और भरोसे के मामले में नरेंद्र मोदी सरकार दुनिया में तीसरे नंबर पर है। जी हां, वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने हाल ही में किये गये अपने सर्वे में यह बात कही है। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने दुनिया में भरोसेमंद सरकारों की सूची तैयार की है। इस सूची में स्विट्जरलैंड पहले जबकि इंडोनेशिया की शिकार दूसरे नंबर है। केंद्र की मोदी सरकार को इस सूची में तीसरा स्थान हासिल हुआ है। सर्वे की माने तो, 82 फीसदी स्विस नागरिकों ने अपनी सरकार पर भरोसा कायम रखा है वहीं इंडोनेशिया की सरकार पर भी 82 प्रतिशत जनता ने अपना भरोसा जताया है। भारत की बात की जाए तो देश में 73 फीसदी लोग ऐसे हैं जो अपनी सरकार पर मजबूती से भरोसा करते हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह सूची साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और कहा कि सर्वेक्षण के नतीजे दर्शाते हैं कि देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सही दिशा में आगे बढ़ रहा है।
India securing third best place in the list of most trusted governments worldwide is an evidence that the country is treading in the right direction of development under our Hon’ble PM @narendramodi Ji’s leadership. https://t.co/ACkT6wOLQ2
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) November 19, 2017
यह भी पढ़ें – राहुल गांधी की ताजपोशी की तैयारी, जल्द हो सकता है ऐलान
आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को अमेरिका की क्रेडिट एजेंसी मूडीज ने भी कहा था नोटबंदी और जीएसटी का भारतीय अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर पड़ा है। मूडीज ने देश की रेटिंग में सुधार कर इसे बीएए-3 से बीएए-2 कर दी है। इससे पहले भारत ने विश्व की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रिपोर्ट 2018 में 30 अंको की शानदार उछाल प्राप्त की थी।
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की यह रिपोर्ट ऐसे समय आया है जब गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं। हालांकि इससे पहले मूडीज की रेटिंग पर पहले जमकर शोर मचा था।