उत्तर कोरिया का तानाशाह क्या चाहता है…? अड़ियल किम जोंग उन के दिमाग में क्या चल रहा है…? दुनिया के तमाम देश इस तानाशाह के रवैये पर बेहद ही नजदीक से नजरें रख रहे हैं और विशेषज्ञ लगातार किम जोंग उन के इरादों से सबको आगाह कर रहे हैं। अब एक बार फिर उत्तर कोरिया के इस शासक ने अपना अड़ियल रुख दिखाते हुए कहा है कि चाहे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय उस पर कितने ही प्रतिबंध लगा दें, वह अपना परमाणु कार्यक्रम जारी रखेगा। इतना ही नहीं इस सनकी शासक ने तनाव बढ़ाने और परमाणु खतरे के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया।
उत्तर कोरिया की तरफ से कहा गया है कि अगर अमेरिका यह सोचता है कि वह टेबल पर मौजूद सभी विकल्पों के बारे में बात करके और कड़े प्रतिबंध लागू करके व दबाव बनाकर उत्तर कोरिया को डरा सकता है, तो वह बहुत बड़ी भूल कर रहा है। नए प्रतिबंधों के बारे में उत्तर कोरिया ने कहा कि वह इन कड़े प्रतिबंधों और दबाव का जवाब अमेरिका को आक्रामक रुख से देगा और सभी भयावह परिणामों के लिए वह (अमेरिका) जिम्मेदार होगा।