सीवानः प्रदेश में शराबबंदी के बाद लगातार बढते प्रशासनिक दबाव का शायद लोगों पर उतना असर नहीं। क्योंकि बंदी के बाद जितनी तेजी से गिरफ्तारी की फेहरिस्त बढी है उतनी हीं तेजी से शराब के अवैध कारोबार से जुड़े नए-नए माफियाओं की संलिप्तता उजागर हुई है । हर रोज प्रदेश के किसी ना किसी हिस्से से एक-दो गिरफ्तारी हो हीं जा रही है। ताजा मामला सीवान जिले के दरौली का है जहां सोमवार की रात को उत्पाद विभाग की टीम ने स्याही पुल के पास से एक युवक को पकड़ा है। गिरफ्तार युवक के पास से शराब की 2 पेटियां भी बरामद हुई है। पकड़ा गया युवक जिले के मैरवा शिवपुर मठीया का रहने वाला है।